राजस्थान में होली पर मौसम बदलने की संभावना है। बीकानेर संभाग के 4 जिलों में एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती है। रविवार को बाड़मेर में तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस के नजदीक पहुंच गया। लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण अब पश्चिमी राजस्थान में कूलर-पंखे चलने शुरू हो गए।

चूरू, नागौर, दौसा समेत अन्य कुछ शहरों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, होली तक राजस्थान में इसी तरह का मौसम रहने और तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी होने की संभावना है।

बाड़मेर में सबसे ज्यादा तापमान
राज्य में कल (रविवार) पूरे दिन आसमान साफ रहा। शाम होने के बाद जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर के एरिया में हल्के बादल छाए। नमी कम होने और ऊंचाई वाले बादल होने के कारण बारिश नहीं हुई। इस दौरान इन शहरों में शाम को हल्की हवा भी चली। कल दिनभर पूरे प्रदेश में गर्मी तेज रही। सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर जिले में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर में कल दिन का अधिकतम तापमान औसत से 4 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ।

चूरू में कल अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 36, जोधपुर में 37.2, जैसलमेर में 37.4, श्रीगंगानगर में 32.5, नागौर में 36.6, चित्तौड़गढ़ में 37.7, डूंगरपुर में 37, जालोर में 38.4, सिरोही में 36.4, फतेहपुर में 36, कोटा, सीकर में 34.5, जयपुर में 33.3 और अजमेर में 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

रात में भी गर्मी बढ़ने लगी
राजस्थान में दिन के साथ अब रात भी गर्म होने लगी है। कल बाड़मेर में रात का न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस, फलोदी में 21.2, जैसलमेर में 17.3, सीकर में 17.5, जयपुर में 18.2 और बीकानेर में 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

अब आगे क्या?
जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र ने राजस्थान में 12 मार्च तक प्रदेश में मौसम ड्राय और तेज धूप रहने की संभावना जताई है। इस दौरान कई शहरों का पारा 33 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हो सकता है। 13 मार्च तक तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक और बढ़ोतरी होने की संभावना है। 13 मार्च से एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में एक्टिव होगा। इस सिस्टम का असर 13 और 14 मार्च को बीकानेर संभाग के जिलों में रहने की संभावना है।