राजस्थान में तेज गर्मी और लू से कल देर शाम कई शहरों को राहत मिली। बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में शाम को कई जगह तेज धूलभरी आंधी चली और बारिश हुई। मौसम के इस बदलाव से चार डिग्री तक तापमान गिरा। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में आज और कल भी पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। आज 5 जिलों में ऑरेंज और 11 जिलों में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

43 डिग्री तक पहुंचा जयपुर का तापमान
राजधानी जयपुर में भी शाम को आंधी चली और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हुई। इससे पहले जयपुर में तेज गर्मी रही और दिन का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीकर, बीकानेर में भी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। बीकानेर में कल देर शाम को 1MM बारिश दर्ज हुई।

औसत से 7 डिग्री ऊपर तापमान
राजस्थान में कल कई शहरों में दिन में तेज गर्मी रही। सीकर, पिलानी, जयपुर, गंगानगर, फलौदी, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर समेत कई शहरों में दिन और रात का तापमान औसत से 5 से 7 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज हुआ।कल अजमेर में रात का टेम्प्रेचर 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 29.8, बीकानेर में 28 और बाड़मेर में 27.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

एक्टिव सिस्टम, तेज आंधी चलने की संभावना
जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- उत्तर भारत में जो वेस्टर्न डिर्स्टबेंस आया है, वह बहुत प्रभावशाली है। इस सिस्टम के असर से कई जगहों पर आज तेज आंधी चलने और कई जगह हल्की बारिश होने की संभावना है।इस सिस्टम का सर्वाधिक असर 11 अप्रैल को देखने को मिलेगा, जब आधे से ज्यादा राजस्थान में बादल छाने के साथ आंधी चल सकती है।