बाड़ी रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा, दो दोस्तों की मौत
धौलपुर: शहर के बाड़ी रोड पर मंगलवार शाम को हुए भीषण हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा 220 केवी जीएसएस के सामने हुआ, जहां सामान से भरा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्भाग्य से उसी समय वहां से गुजर रहे बाइक सवार दो युवक ट्रक के नीचे दब गए और उसके बाद ट्रक में आग लग गई. हादसा इतना भीषण था कि देखने वालों की रूह कांप गई।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. आग की लपटों में घिरे ट्रक और उसके नीचे दबे युवकों को निकालने के लिए क्रेन बुलाई गई. पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों को बाहर निकाला और तुरंत जिला अस्पताल धौलपुर पहुंचाया, लेकिन गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतकों की पहचान धौलपुर शहर के भोगीराम नगर कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय अरविंद पुत्र मातादीन और 22 वर्षीय विजय उर्फ करुआ पुत्र पप्पू के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार दोनों दोस्त बाइक में पेट्रोल भरवाकर शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार बाड़ी से धौलपुर की ओर आ रहा ट्रक तेज गति से जा रहा था और अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसके नीचे बाइक सवार दोनों दोस्त दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी धौलपुर सुमित मेहरड़ा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्वयं टीम के साथ बचाव कार्य कर स्थिति को नियंत्रण में किया।
पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाया और दोनों युवकों को बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें ट्रक की तेज गति और उसके अनियंत्रित होने की स्थिति साफ दिखाई दे रही है। पुलिस ने जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।