बीकानेर. बीकानेर शहर में जूलरी कारखाने में हुए गैस सिलेंडर ब्लास्ट केस ने छह लोगों की जान ले ली है. इस हादसे में बुधवार को तीन लोगों की मौत हो गई थी. उसके बाद आज तीन और शव मलबे में दबे मिले हैं. मलबे में अभी और भी शव दबे होने की आशंका है. उसके लिए पुलिस प्रशासन अभी सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए है. ब्लास्ट जूलरी वर्कशॉप के अंडरग्राउंड में बने ‘अंडरग्राउंड’ में हुआ था. हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. वे जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. शहर में ऐसे कई वर्कशॉप हैं जो इसी तरह से अवैध रूप से चल रहे हैं.

शहर के मदान मार्केट में यह हुआ यह ब्लास्ट बीकानेर को बड़ा दर्द दे गया. यह हादसा मार्केट में पांच मंजिला बिल्डिंग में बुधवार को सुबह हुआ था. वहां उस समय वर्कशॉप में कई लोग मौजूद थे. दरअसल इस पूरे बाजार में जूलरी मेकिंग का बड़े स्तर पर काम होता है. इस काम में जूलरी मेकर चांदी की धुलाई के लिए तेजाब और अन्य कार्य के लिए गैस सिलेंडर का इस्तेमाल करते हैं. कई दुकानों में अंडरग्राउंड बने हुए हैं. वहीं कई में अंडरग्राउंड में अंडरग्राउंड बने हुए हैं. वहां बड़ी संख्या में बाहर के कारीगर काम करते हैं.

अंडरग्राउंड के नीचे बने दूसरे अंडरग्राउंड में हुआ था विस्फोट
वहां बुधवार को एक वर्कशॉप के अंडरग्राउंड के नीचे बने दूसरे अंडरग्राउंड में सिलेंडर में जबर्दस्त विस्फोट हो गया. विस्फोट कैसे हुआ इसका तो अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन इस जबर्दस्त विस्फोट ने छह लोगों की जान ले ली. विस्फोट से अंडरग्राउंड की छत उड़ गई और उसकी पट्टियां टूटकर नीचे गिर गई. इससे वहां काम कर रहे लोग मलबे में दब गए. हादसा होते ही वहां कोहराम मच गया. सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और करीब आठ लोग घायल हो गए.

मलबे में अभी और भी कई लोग दबे सकते हैं
वहां के हालात देखते हुए लग रहा था कि मलबे में और भी कई लोग दबे सकते हैं. लिहाजा पुलिस प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा. उसके बाद आज सुबह मलबे में तीन और लोगों के शव मिले हैं. फिलहाल मलबे में और भी शव दबे होने की आशंका के चलते सर्च ऑपरेशन जारी है. हादसे के बाद पूरे मार्केट में दशहत का माहौल है. पुलिस प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटा है. बताया जा रहा है कि तंग गलियों में स्थित इन वर्कशॉप का मामला कई बार सीएलजी बैठकों में उठ चुका लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.