तहलका मचाने के लिए तैयार राम चरण की फिल्म पेडी
मुंबई । साउथ के सुपर स्टार राम चरण अपनी फिल्म पेडी के साथ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। राम चरण के जन्मदिन के अवसर पर फिल्म का आधिकारिक टाइटल और पहला लुक पोस्टर जारी किया गया, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। पोस्टर में राम चरण बेहद दमदार और कच्चे अवतार में नजर आ रहे हैं। उनकी तीव्र आंखें, बेतरतीब बाल, दाढ़ी और नथ उनके किरदार की सख्त और रौद्रता से भरी शख्सियत को दर्शाती है।
एक अन्य पोस्टर में उन्हें पुराने क्रिकेट बैट के साथ देखा गया, जबकि बैकग्राउंड में ग्रामीण स्टेडियम की झलक मिलती है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में क्रिकेट से जुड़ी गहरी ग्रामीण पृष्ठभूमि देखने को मिलेगी। बुची बाबू सना की शानदार सिनेमाई दृष्टि और राम चरण के किरदार में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस के बीच उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। फिल्म में दमदार कलाकारों की टुकड़ी शामिल है। जहां जान्हवी कपूर मुख्य नायिका की भूमिका में नजर आएंगी, वहीं कन्नड़ सुपरस्टार शिवराजकुमार एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा भी फिल्म में अहम किरदारों में नजर आएंगे। तकनीकी टीम भी बेहद प्रभावशाली है। ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान फिल्म का संगीत तैयार कर रहे हैं, जबकि शानदार सिनेमेटोग्राफी की जिम्मेदारी आर. रत्नवेलू संभालेंगे।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संपादक नवीन नूली और प्रोडक्शन डिजाइनर अविनाश कोल्ला भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं। फिल्म को बड़े पैमाने पर, भव्य सेट्स और अत्याधुनिक तकनीकों के साथ बनाया जा रहा है, जो इसे एक विशाल सिनेमा अनुभव बनाएगा। पहले लुक ने ही इसे पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर बनाने की ओर इशारा कर दिया है। अब फैंस को फिल्म के ट्रेलर और रिलीज डेट के ऐलान का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बुची बाबू सना (उप्पेना) कर रहे हैं और इसे मिथ्री मूवी मेकर्स और सुकोमार राइटिंग्स के सहयोग से वृधि सिनेमा के बैनर तले वेण्कट सत्येश किलारू द्वारा निर्मित किया गया है।