राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बारहवीं का परिणाम जारी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE), अजमेर ने आज 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी है। इस बार की सबसे अहम बात यह रही कि विज्ञान, वाणिज्य और कला तीनों संकायों के नतीजे एक साथ शाम 5 बजे जारी किए गए। इससे राज्य भर के लाखों विद्यार्थियों को लंबे इंतजार से राहत मिली। परिणाम जारी करने के अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वर्चुअली शामिल हुए, जबकि बोर्ड प्रशासक और अजमेर संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा ने बोर्ड मुख्यालय से रिजल्ट जारी किया। इस अवसर पर बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।
बता दें कि विज्ञान संकाय का कुल परिणाम 98.43% रहा इस वर्ग में छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.02% रहा, जबकि छात्रों का परिणाम 98.07% दर्ज किया गया। कॉमर्स में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.27% और छात्राओं का 98.97% रहा।
कला संकाय (आर्ट्स) का परिणाम 97.78% रहा
आर्ट्स वर्ग में छात्राओं ने एक बार फिर बाज़ी मारी। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.42% और छात्रों का 97.09% रहा। इस साल भी राजस्थान बोर्ड के परिणामों में छात्राओं ने छात्रों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। बोर्ड ने छात्रों को ऑनलाइन रिजल्ट देखने की सुविधा दी है। परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है।
8.93 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि इस वर्ष कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 8,93,616 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से विज्ञान संकाय के 2,73,984, वाणिज्य संकाय के 28,250 और कला संकाय के 5,87,475 विद्यार्थी थे। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा के लिए 3,907 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षाएं 6 मार्च से प्रारंभ हुई थीं और राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुचारु रूप से संपन्न हुईं थी।
एक साथ परिणाम घोषित करने की परंपरा बरकरार
RBSE ने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी तीनों संकाय साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का परिणाम एक साथ घोषित कर विद्यार्थियों को समान अवसर प्रदान किया है। बोर्ड का मानना है कि इस निर्णय से छात्रों में किसी प्रकार की तुलना या मानसिक दबाव नहीं बनता और पारदर्शिता बनी रहती है।