जयपुर। सोशल मीडिया पर आत्महत्या की धमकी देने के बाद जयपुर पुलिस ने आईआईटीयन बाबा अभय सिंह को हिरासत में लिया है। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करने के बाद उन्हें जयपुर के रिद्धि-सिद्धि इलाके के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बाबा के पास से गांजा और कुछ अन्य नशीले पदार्थ भी बरामद किए हैं। 
यहां बताते चलें कि बाबा अभय सिंह के नाम से जाने जाते हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर खुदकुशी की धमकी दी थी। इसके बाद ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनकी लोकेशन जयपुर के रिद्धि-सिद्धि स्थित एक होटल में ट्रेस किया। शिप्रापथ थाने के सीआई राजेन्द्र गोदारा ने टीम के साथ होटल में दबिश दी और बाबा को डिटेन कर लिया। पुलिस ने होटल के कमरे की तलाशी ली तो गांजा समेत कुछ अन्य नशीले पदार्थ भी बरामद हुए हैं। इस कार्रवाई के साथ ही पुलिस बाबा को थाने ले आई। संपूर्ण मामले की जांच पुलिस कर रही है।