हज यात्रा2025, ट्रेनर्स के लिए ऑनलाईन आवेदन 13 दिसम्बर तक आमंत्रित
जयपुर । हज यात्रा—2025 में चयनित हज यात्रियों को हज अरकान, व्यवस्थागत निर्देशों एवं संबंधित गतिविधियों की जानकारी दिये जाने हेतु ट्रेनर्स की ट्रेनिंग के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र दिनांक 13 दिसम्बर, 2024 तक आंमत्रित किये गये हैं। ऑनलाईन आवेदन पत्र हज कमेटी ऑफ इण्डिया की वेबसाइट उपलब्ध है।
राजस्थान स्टेट हज कमेटी के अधिशाषी अधिकारी अबु सुफियान चौहान ने बताया कि ट्रेनर के आवेदन हेतु अभ्यर्थी के लिए कक्षा 12वीं अथवा समकक्ष पास होना तथा सूचना प्रोद्यौगिकी का ज्ञान आवश्यक है। आवेदक कम से कम एक बार हज किया हो, पिछले 05 वर्ष के दौरान हज करने वाले अभ्यर्थियों को वरियता दी जायेगी। आवेदक के खिलाफ न्यायालय में कोई अपराधिक मामला दर्ज न हो। वह अग्रेजी, उर्दू, हिन्दी एवं स्थानीय भाषा में वार्तालाप करने में दक्ष हो तथा उसे हज, उमरा के अरकान एवं यात्रा संबंधित सभी गतिविधियों का पूर्ण ज्ञान हो। आवेदक का शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य होना तथा प्रशिक्षण कार्य में सक्षम होना अनिवार्य है। वह सामूहिक रूप से हज यात्रियों को भाषण एवं संबोधन करने में सक्षम हो। उसे कम्प्यूटर का बेसिक ज्ञान हो एवं वाट्सएप, ई-मेल पर मैसेज के जरिये सूचनाएँ भेजने में सक्षम हो।