सरकार ने बजट सत्र के लिए विभागों से उपलब्धियां मांगी
जयपुर । राज्य के चहुमुंखी विकास की जिद्द पाल ली मैने यह कहना है मुख्यमंत्री भजनलाल का अपने कथन को अमलीजामा पहनाने के लिए राईजिंग राजस्थान और कुछ ही दिनों बाद सरकार की पहली वर्षगांठ 17 दिसंबर को होगी इस सुअवसर पर मुख्यमंत्री विकास प्रमुख सरकार का चमकता चेहरा है बताने और दिखाने के लिए अभी से प्रयास में लग गए है बजट सत्र पांच फरवरी के आसपास शुरू होने वाला है यह भजनलाल सरकार का दूसरा पूर्ण बजट होगा जिसमें ऐसी जनहितैषी लोकप्रिय नीतियों में सामाजिक, आर्थिक, घोषणायें करना चाहते है इसीलिए सभी विभागों से उपलब्धियों का बायॉडेटा मांगा गया है जिनमें विभाग को मिले पुरूस्कार नई योजनायें नीतियां, व नावाचार के साथ कितनी नियुक्तियां अभी तक दी गई है क्या क्या ऑनलाइन सिलेबस किया गया विभागों के विशेष अभियान विकास कार्यो की जानकारी रोजगार के क्या अवसर होंगे की जानकारी विभागों से जुटाई जा रही है मुख्यमंत्री का सोचना और विकास का दृष्टिकोण साफ है इस बात से स्पष्ट होता है तभी बजट सत्र में जनता को क्या क्या सहूलितयें दी जा सकती है इसका खुलासा तो बजट घोषणा के दिन होगा पर यह निश्चित है कि मुख्यमंत्री राज्य की करीब साढे सात करोड जनता को सरकार गतिमान है का विश्वास दिलाने के साथ खुद प्रशासनिक मशीनरी के साथ लगे है और अधिकारियों को कोई बहाना बनाने का कोई मौका नहीं देना चाहते है राजस्थान को विकास की ऊंचाईयों पर ले जाने की शपथ नहीं भूलूंगा इसके लिए चाहे जितनी हार्डवर्किग करनी पडे।