अलीगढ़। थाना टप्पल क्षेत्र के अलीगढ़-पलवल हाईवे पर एक फाइनेंस कर्मी ने शराब के नशे में कार और मोबाइल लूटे जाने की झूठी सूचना पुलिस को दे दी। लूट की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया और पुलिस फाइनेंस कर्मी को थाने ले आई और पूछताछ शुरू कर दी। पता चला कि गोंडा निवासी सौरभ पुत्र संतोष की कार उसके जीजा मथुरा के थाना सुरीर के गांव सिकंदरपुर निवासी विक्रम ले गए थे। वह कार से अपने रिश्तेदार की पत्नी का हाल जानने जीवन ज्योति अस्पताल गए थे। इसी दौरान अग्रसेन चौराहे पर फाइनेंस कर्मी मिल गए। कार की एक दो किस्तें जमा नहीं होने पर कार में सवार महिलाएं बीच रास्ते में उतार दीं और जबरन कार ले गए। कार स्वामी से कहा कि कार को मडराक के यार्ड में खड़ा करा दिया जाएगा। बौनेर तिराहे पर उसी कार में फाइनेंस कर्मियों ने शराब पी। इस बीच कार स्वामी फाइनेंस कर्मियों की तलाश करते हुए बौनेर पहुंचे। कार स्वामी को देख कर फाइनेंस कर्मी हड़बड़ा कर भागने लगे। स्वामी कार ले गए। इन्हीं में से एक फाइनेंस कर्मी ने पुलिस को लूट की झूठी सूचना दे दी। इस पर पुलिस ने कार को लोधा में रोक लिया। लूट की झूठी सूचना देने वाले फाइनेंस कर्मी थाना बन्ना देवी क्षेत्र के युवक को पुलिस ने पकड़ लिया है।