जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के अन्तर्गत मैराथन बैठक लेकर किये जा रहे कार्यो की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर जोन उपायुक्त, जोन अधिशाषी अभियन्ता, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्यालय उपायुक्त, सभी जोन मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 
आयुक्त ने स्वच्छ सर्वेक्षण से जुड़े हुये सभी बिन्दुओं पर बारीकी से चर्चा की जहां कही कमी पाई गई वहां अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। आयुक्त ने कहा कि गीले व सूखे कचरे का पृथक्करण आवश्यक है इसलिये प्रत्येक नागरिक गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग करके ही हूपर में डाले तथा इसे प्रतिदिन अपनी आदत में डाले। जहां पर निर्माणाधीन भवनों पर कही भी ग्रीन नेट ना हो वहां चालान किया जाये, अवैध, अस्थाई अतिक्रमण हटाये जाये। कच्ची बस्तियों में सफाई करवाई जाये। आयुक्त ने सार्वजनिक, ट्रांसपोर्ट हब, टूरिस्ट, धार्मिक और कॉमर्शियल स्थानों पर डस्टबिन की व्यवस्था, सिटी प्रोफाइल एरिया से सीएनडी वेस्ट हटाये जाने के लिये अभियान चलाने के निर्देश दिये।