मुख्यमंत्री ने देवनानी से की मुलाकात
जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एसएमएस अस्पताल पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की कुशलक्षेम जानी। मुख्यमंत्री शर्मा ने देवनानी के स्वास्थ्य का हालचाल लिया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री शर्मा ने अस्पताल प्रशासन से भी देवनानी के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली और उनके उपचार में किसी भी प्रकार की कमी न होने देने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री शर्मा कहा कि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का स्वास्थ्य हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, और मैं उनकी शीघ्र स्वस्थता की प्रार्थना करता हूं।