निशुल्क नेत्र व दन्त रोग शिविर आयोजित 54 रोगियों को परामर्श दिया

भीलवाड़ा 20 मार्च
श्री गणेश उत्सव प्रबंध एवं सेवा समिति एवं जिला अन्धता निवारण सोशायटी के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क नेत्र जांच,परामर्श एवं नेत्र मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं दन्त शिविर में कुल 54 रोगियों को परामर्श दिया गया जिसमें 45 नेत्र रोगियो को निशुल्क परामर्श फेको सर्जन डॉ कृष्णा हेडा ने दिया एवं 9 दन्त रोगियों को डॉ रोहित बसेर ने परामर्श दिया
समिति मीडिया प्रभारी महावीर समदानी में जानकारी देते हुए बताया कि कल स्पर्श हॉस्पिटल मे नेत्र रोगियों के ऑपरेशन किए जाएंगे ऑपरेशन के बाद उन्हें नेत्र जांच कर काले चश्मे व दवाइयां निशुल्कवितरित कि जाएगी
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष उदयलाल समदानी गणपत जागेटीया, अरुण जागेटिया ,छीतरमल लढ्ड़ा, विश्वनाथ सुरेखा,
जे के मित्तल ,सुभाष अग्रवाल श्यामसुंदर पारीक, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल,दयाशंकर शुक्ला, रामनारायण,शांता सोमानी , दयाशंकर शुक्ला आदि ने रोगियों की सेवा की