मुकेश अंबानी की संपत्ति में हुआ बड़ा इजाफा, शेयरों में 8% की बढ़ोतरी
शेयर बाजार: मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी जस्ट डायल के शेयरों में 8 फीसदी से ज्यादा की बढ़त आई है. जस्ट डायल के शेयर गुरुवार को 911.90 रुपए तक पहुंच गए..
मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की कंपनी जस्ट डायल के शेयरों में 8 फीसदी से ज्यादा की बढ़त आई है. जस्ट डायल के शेयर गुरुवार को 911.90 रुपए तक पहुंच गए. BSE पर 8.32 फीसदी की उछाल है. पिछले तीन सत्रों में जस्ट डायल के शेयरों में 17 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है.
ये है कारण
यह बढ़ोतरी तब हुई जब ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने जस्ट डायल के शेयरों को ‘होल्ड’ से ‘बाय’ में अपग्रेड किया. नुवामा का मानना है कि जस्ट डायल का बिजनेस बहुत शानदार कीमत पर मौजूद है. जस्ट डायल के पास दिसंबर 2024 तक 5,060 करोड़ रुपए का कैश है. यह इसके कुल मार्केट कैप का 72 फीसदी है.
जस्ट डायल के शेयरों में उछाल
नुवामा का मानना है कि अगर जस्ट डायल FY 26 से डिविडेंड देना शुरू करता है तो उसका डिविडेंड यील्ड लगभग 7.3 फीसदी हो सकता है. हालांकि जस्ट डायल के शेयरों ने पिछले एक साल में कमजोरी दिखाई है. वर्तमान में भी इसने 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की है. फिर भी लंबी अवधि में जस्ट डायल के शेयरों में 42 फीसदी की बढ़त और 5 सालों में 80 फीसदी की तेजी आई है.
शेयर बाजार का हाल
20 फरवरी को बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए. हालांकि मिड, स्मॉल और माइक्रो कैप कंपनियों में खूब पैसा लगाया गया. इसके चलते मार्केट कैप में 2.33 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. भारतीय कंपनियों का मार्केट कैप 40,251,018.95 करोड़ रुपये रहा. वहीं, गुरुवार को यह 4,04,90,750.72 करोड़ रुपये रहा. NIFTY गुरुवार को 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ. श्रीराम फाइनेंस 4 फीसदी तेजी के साथ टॉप गेनर, वहीं HDFC 2.39 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा.