पुलिस की चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
जयपुर । झालावाड़ जिले की गंगधार पुलिस ने चोरों के खिलाफ बडी कार्रवाई कर मल्हारगंज चौमहला स्थित गोदाम से सोयाबीन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गया करीब 13 क्विंटल सोयाबीन से भरे 30 कट्टे बरामद किये है। एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बचन्या कंजर पुत्र मेताप उर्फ मेहताप कंजर (34), धनराज कंजर पुत्र नागूसिंह (21), कुशाल कंजर पुत्र पटल्या (30) एवं मोखमिया कंजर पुत्र हरला (34) कंजर डेरा बामनदेवरिया थाना उन्हैल जिला झालावाड़ के रहने वाले है। सोयाबीन चोरी के अज्ञात मुलजिमों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सघन अभियान चला इनकी पहचान व मौजूदगी का गुप्त रूप से पता लगा कर मुलजिमानों गिरफ्तार किया।
एसपी तोमर ने बताया कि फरियादी श्याम लाल राठौर ने 20 दिसम्बर को थाना गंगधार पर रिपोर्ट दी कि 18 व 20 दिसम्बर की रात मल्हारगंज स्थित उसके गोदाम से अज्ञात चोर सोयाबीन के कट्टे चोरी कर ले गए। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एएसपी चिरंजी लाल मीना व सीओ जय प्रकाश अटल के सुपरविजन एवं एसएचओ अमर नाथ जोगी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।एसएचओ योगी व उनकी टीम द्वारा सघन अभियान चला आरोपियों की पहचान व मौजूदगी का गुप्त रूप से पता लगा गल्ला व्यापारी के गोदाम से सोयाबीन की फसल चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों धनराज कंजर, कुशाल कंजर, मोखमिया कंजर व बचन्या कंजर को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चुराए गये 30 कट्टे कुल 13 क्विंटल करीब सोयाबीन बरामद करने में सफलता हासिल की है। घटना के कुलसी एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ अमर नाथ जोगी के साथ कांस्टेबल राकेश कुमार, मुकेश कुमार, रघुवीर सिंह, जगदीश, रामनिवास, विनोद कुमार, बृजेश कुमार व रमेश चन्द शर्मा शामिल थे।