जयपुर में फिर हादसा: नशेड़ी चालक ने ऑयल टैंकर नाले में पटका
जयपुर। जयपुर में बीती देर रात ऑयल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के चालक ने शराब पिए होने के कारण अनियंत्रित टैंकर का टायर नाले में फंस गया। दौलतपुरा थाना पुलिस ने टैंकर को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। एसीपी चौमू अशोक चौहान के मुताबिक दिल्ली-अजमेर हाईवे पर अप्पूघर के पास यह हादसा हुआ। रात करीब 9 बजे जाटावाली से टैंकर में ऑयल लेकर जा रहा था। इसी दौरान अप्पूघर के पास नाले में अनियंत्रित होकर गिर गया। नाले में टायर के चले जाने से टैंकर आधा पलट गया। हादसे की सूचना पर दौलतपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस की ओर से कार्रवाई कर टैंकर को जब्त कर लिया गया। टैंकर ड्राइवर शराब के नशे में था उसे पकड़ लिया है।