IPL 2025: रोहित शर्मा के पास कोलकाता के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ने का बड़ा मौका,
Rohit Sharma: IPL में जब भी मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने होते हैं, तो रोमांच अपने चरम पर होता है। इस मुकाबले में कई दिग्गज बल्लेबाजों ने अपनी छाप छोड़ी है, लेकिन कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने MI vs KKR के मैचों में रनों को अंबार लगाकर इतिहास रच दिया। ऐसे ही एक बल्लेबाज हैं मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा जिनका कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है। रोहित IPL में KKR के खिलाफ 900 से ज्यादा रन बना चुके हैं। IPL 2025 के पहले दो मैचों में रोहित MI के लिए बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में जब मुंबई इंडियंस की टीम अपने तीसरे मैच कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करने उतरेगी, तो उनके पास ऐतिहासिक कीर्तिमान रचने का बड़ा चांस होगा।
एक हजारी क्लब के करीब रोहित
दरअसल, रोहित शर्मा MI vs KKR मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। चाहे ईडन गार्डन्स हो या वानखेड़े, रोहित ने कोलकाता के खिलाफ IPL मैच में बल्ले से कई बार जलवा बिखेरा है। IPL में मुंबई बनाम कोलकाता मैच में उनके बल्ले से 954 रन आ चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 128.05 का रहा है। MI vs KKR मैच में इतिहास रचने दहलीज पर खड़े रोहित शर्मा आज के मैच में 46 रन बनाते ही 1000 हजार रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज होंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि हिटमैन इस बड़े मुकाम को हासिल करने में सफल हो पाते हैं या नहीं।
MI और KKR के बीच IPL मैचों में सबसे ज्यादा रन
- 954 - रोहित शर्मा (128.05 SR).
- 590 - सूर्यकुमार यादव (149.74 SR).
- 362 - वेंकटेश अय्यर (165.29 SR).
- 349 - गौतम गंभीर (115.94 SR).
- 327 - मनीष पांडे (135.12 SR).
MI को पहली जीत की तलाश
IPL 2025 के रोहित शर्मा मुंबई के पहले मैच में अपना खाता भी नहीं खोल सके और दूसरे मैच में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 8 रनाकर आउट हो गए। अब MI फैंस की रोहित से तीसरे मैच में बेहतर बल्लेबाजी की उम्मीद होगी, ताकि मुंबई की टीम घर में खेलते हुए सीजन की पहली जीत का स्वाद चख सके। IPL 2025 के पाइंट्स टेबल मुंबई इंडियंस इकलौती ऐसी टीम है, जिसका अब तक जीत का खाता नहीं खुला है। यही वजह है कि टीम पाइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर है।