जयपुर । राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज शिरकत की इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आप इस डिग्री को एक जिम्मेदारी भी माने जिम्मेदारी समझ लेंगे तो उस देश की जनता को जो उम्मीद है. आप उस रास्ते पर चलेंगे, आपको जीवन के सूत्र सीखने होंगे. सामाजिक दृष्टिकोण और मानवीयता को समझना पड़ेगा. अच्छा अधिवक्ता हमेशा समाज के कमजोर वर्ग की आवाज बनता है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि समाज की संवेदनशीलता को पहचाने आपको जब भी मौका मिलेगा आप दलित शोषित और वंचित वर्ग की सेवा करेंगे समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का काम करेंगे, ऐसा मुझे पूरा विश्वास है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि आपने जो ज्ञान कौशल हासिल किया.वह आपके साथ ही विधिक क्षेत्र में भी उपयोगी होगा यहां से शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों ने देश विदेश में अपनी पहचान बनाई. यहां भारतीय कानून की शिक्षा के साथ वैश्विक नजरिए से तैयार किया जाता. ताकि वह हर प्रकार की चुनौती का सामना कर सके. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम की याददाश्त जीवन भर संजोने वाली होती है. जिन विद्यार्थियों को डिग्रियां दी गई है, उन्हें अपना यह समय जीवन भर याद आएगा. उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और अभिभावकों को मैं बधाई देता हूं. आपने जो ज्ञान कौशल विश्वविद्यालय से हासिल किया है. वह आपके साथ ही विधिक क्षेत्र में भी उपयोगी होगा. यहां से शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों ने देश विदेश में अपनी पहचान बनाई है. यहां भारतीय कानून की शिक्षा के साथ वैश्विक नजरिए से तैयार किया जाता है. ताकि वह हर प्रकार की चुनौती का सामना कर सके।