बिजी शेड्यूल से थोड़ा वक्त निकालकर अपनी फैमिली के साथ उत्तराखंड के खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक मसूरी एक बार जरूर जाएं. मसूरी को ‘पहाड़ों की रानी’ भी कहा जाता है. गर्मी के दिनों में सिर्फ दिल्ली से ही नहीं बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग यहां घूमने आते हैं. मसूरी जाने वाले यहां के कैम्पटी वॉटरफॉल का दीदार किए बिना नहीं लौटते. पर क्या आप जानते हैं कि इस टूरिस्ट स्पॉट में कई और भी झरने हैं जिनकी नेचुरल ब्यूटी भी पलभर में दीवाना बना देती है.

मसूरी की प्राकृतिक सुंदरता की बात करें तो बता दें कि ये देश के सबसे फेमस हिल स्टेशनों में से एक है. यहां ऊंची-ऊंची वादियों के ऊपर बादलों व कोहरे की चादर देखकर किसी भी इंसान का मन खुश हो जाए. अगर नेचर के बीच क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए बेस्ट है.

मसूरी में इन वॉटरफॉल को देखना न भूलें

झड़ीपानी वॉटरफॉल
मसूरी शहर से कुछ दूरी पर स्थित झड़ीपानी वॉटरफॉल के बारे बहुत कम लोग जानते हैं. यह एक सुंदर से हरे-भरे जंगल के बीच में स्थित है, वाटरफॉल के आसपास गजब की शांति है जो आपको नेचर से रूबरू करवाती है. यह एक शानदार पिकनिक स्पॉट भी माना जाता है. गर्मियों में इस जगह पर भीड़ देखने को मिलती है. इसके आसपास के पास के एरिया में आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं.

भट्टा फॉल्स
भट्ठा फॉल्स भी मसूरी के मुख्य शहर से थोड़ी दूरी पर स्थित है. यह भी एक पिकनिक स्पॉट्स है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर 30 फीट की ऊंचाई से पानी गिरता है. इस वाटरफॉल के पानी बर्फ की तरह ठंडे होते हैं. इसलिए गर्मी के दिनों में इसमें डुबकी लगाना आपके लिए मजेदार हो सकता है. इस फॉल्स के चारों तरफ शांति फैली हुई है.

शिखर फॉल्स
जिन लोगों को नेचर से प्यार है उन्हें एक बार शिखर फॉल्स जरूर घूमने जाना चाहिए. शिखर फॉल्स के चारों तरफ ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल और देवदार के पेड़ हैं जिसे देखकर आपको ऐसा महसूस होगा कि आप प्रकृति के गोद में बैठे हैं. इसके आसपास ट्रेकिंग से लेकर हाइकिंग तक का मजा ले सकते हैं.

टैपु सेरा वॉटरफॉल
मसूरी के पहाड़ों के बीच टैपु सेरा वॉटरफॉल घूमने के लिए बेस्ट जगह है. इस वाटरफॉल में करीब 40 फीट की ऊंचाई से पानी जमीन पर गिरता है, इसकी वजह से आसपास का नजारा देखने लायक होता है. गर्मियों में वाटरफॉल का पानी एकदम बर्फ की तरह ठंडा रहता है. इस वाटरफॉल के आसपास की हरियाली देखने लायक है.