Faf du Plessis: IPL 2025 के सीजन में 48वां लीग मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के बीच में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को केकेआर की टीम 14 रनों से जीतने में कामयाब रही। वहीं इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को भले ही हार का सामना करना पड़ा लेकिन फाफ डु प्लेसिस अपनी 45 गेंदों में 62 रनों की पारी दम पर एक बड़ा कारनामा करने में जरूर कामयाब हो गए जिसमें उन्होंने IPL में एक खास लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का काम किया है।

IPL में 40 से अधिक उम्र में सबसे ज्यादा रन
इंडियन प्रीमियर लीग में जहां अब तक के 18 सालों में युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है तो वहीं कुछ ऐसी भी प्लेयर हैं जिनका कमाल उनकी बढ़ती उम्र के साथ और भी ज्यादा देखने को मिला है, जिसमें एक नाम IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स टीम की तरफ से खेल रहे फाफ डु प्लेसिस का भी शामिल है। फाफ ने जहां केकेआर के खिलाफ मैच में अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं वह अब IPL में 40 से अधिक उम्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। फाफ ने इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को अब पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 40 की उम्र के बाद IPL में कुल 8 मैच खेले थे और उसमें 23.42 के औसत से 164 रन बनाए थे। वहीं फाफ के नाम अब 5 मैचों में 33 के औसत से 165 रन दर्ज हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर एमएस धोनी काबिज हैं जिन्होंने IPL में 40 से अधिक उम्र में 62 मैच खेले हैं और 31.04 के औसत से 714 रन बना चुके हैं।

T20 क्रिकेट में 40 से अधिक उम्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
फाफ डु प्लेसिस T20 क्रिकेट में 40 से अधिक उम्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में अब पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी गए हैं। डु प्लेसिस ने अब तक 40 की उम्र के बाद से T20 क्रिकेट में कुल 33 मैच खेले हैं, जिसमें वह 36.38 के औसत से 1128 रन बनाने में कामयाब हुए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 11 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर शोएब मलिक का नाम है जिन्होंने कुल 2201 रन बनाए हैं।