204 का लक्ष्य पार नहीं कर सकी दिल्ली, KKR ने फिर दिखाई ताकत
DC vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में 204 रन बनाए, जवाब में दिल्ली की टीम 190 रन ही बना सकी. दिल्ली के लिए फाफ डुप्लेसी ने 62 रनों की पारी खेली. कप्तान अक्षर पटेल ने 43 रन बनाए. विप्रज निगम ने 38 रनों की पारी खेली. KKR की जीत के हीरो सुनील नरेन रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट झटके. वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए. रसेल, अनुकूल रॉय और वैभव अरोड़ा को 1-1 कामयाबी मिली.
कोलकाता ने बनाए 204 रन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने अपनी पारी की अच्छी शुरुआत की. ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज (26) और सुनील नरेन (27) ने शुरुआत से ही दिल्ली के गेंदबाजों पर दबाव बनाया. उन्होंने तीन ओवरों में 48 रनों की शुरुआती साझेदारी कर विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया. कप्तान अजिंक्य रहाणे (26) ने भी आक्रामक क्रिकेट खेला, जिससे कोलकाता नाइटराइडर्स पावरप्ले का अधिकतम फायदा उठा सके. अंगकृष रघुवंशी (44) ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और रिंकू सिंह (36) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 61 रन जोड़े. दिल्ली ने अंत में जोरदार वापसी की, जिसमें मिचेल स्टार्क ने शानदार आखिरी ओवर डाला. इस ओवर में 3 विकेट गिरे. कोलकाता ने नौ विकेट पर 204 रन बनाए.
नहीं चला करुण नायर और केएल राहुल का बल्ला
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही.फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज अभिषेक पोरेल पहले ही ओवर में आउट हो गए और इसके तुरंत बाद करुण नायर, केएल राहुल भी जल्दी पवेलियन लौट गए. मेजबान टीम 60 रन पर तीन विकेट खोकर मुश्किल में थी, तभी फाफ डुप्लेसिस (62) और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल (43) ने मिलकर अपनी टीम को संकट से उबारा. फाफ-अक्षर की जोड़ी ने चौथे विकेट के लिए 76 रन जोड़कर विपक्षी टीम पर दबाव वापस डाल दिया. इसके बाद सुनील नरेन ने तीन विकेट लेकर अपनी टीम को खेल में वापस ला दिया, जिससे दिल्ली का स्कोर छह विकेट पर 146 रन हो गया. मेजबान टीम के लिए चीजें और खराब हो गईं जब उन्होंने 18वें ओवर में दो और विकेट गंवा दिए. विपराज निगम (38) ने अपनी पूरी कोशिश की लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और KKR ने 14 रनों से मैच जीत लिया.
प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी दिल्ली की टीम?
कोलकाता के खिलाफ हार के साथ दिल्ली IPL 2025 में चौथी हार का सामना करना पड़ा. अक्षर पटेल की अगुवाई वाली टीम अब 10 मैचों में 6 जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और उनके खाते में 12 अंक हैं. दिल्ली अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से बनी हुई है. उन्हें 16 अंकों के आंकड़े तक पहुंचने के लिए अपने शेष चार मैचों में से दो जीतने होंगे. तीन जीत निश्चित रूप से उन्हें जगह दिलाएंगी, लेकिन हार से चीजें और मुश्किल हो जाएंगी.
ऐसे में फंस जाएगी दिल्ली की टीम
अगर दिल्ली अपने चार मैचों में से सिर्फ एक मैच जीतती है तो वह 14 अंकों तक ही पहुंच पाई. टीम के पास इसके बावजूद क्वालीफाई करने का मौका होग, लेकिन यह सब नेट रन रेट और अन्य मैचों के परिणामों पर निर्भर करेगा. दिल्ली 5 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद से खेलेगा. इसके बाद 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स से और फिर 11 मई को गुजरात टाइटंस से मुकाबला होगा.