जयपुर में हुई प्रबल प्रताप सिंह तोमर की विवाह समारोह, परिवार और दोस्तों ने किया स्वागत
मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर की जयपुर में मंगलवार रात शादी हुई।
सिविल लाइंस स्थित जय महल पैलेस में रात को दूल्हे प्रबल प्रताप और दुल्हन भरतपुर की अरुंधति सिंह ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई।
इससे पहले, रात करीब साढ़े आठ बजे प्रबल प्रताप की बारात शाही अंदाज में जयपुर क्लब के सामने से जय महल पैलेस के लिए रवाना हुई।
शादी में राजस्थान समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री और राजनेता शामिल हुए। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने भी शादी समारोह में पहुंचे।
शाम से ही मेहमानों का पहुंचना शुरू हो गया था। राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, सीएम भजनलाल शर्मा, स्पीकर वासुदेव देवनानी, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी, मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सहित तमाम गेस्ट पहुंचे।