मंदिर हादसा: दीवार गिरने से 8 की जान गई, आंध्र प्रदेश के नरसिम्हा मंदिर में मची अफरा-तफरी
विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के श्री वराहालक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में बड़ा हादसा हो गया. मंदिर परिसर में एक 20 फीट की दीवार ढड गई. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल हो गए. हादसे के समय चंदनोत्सवम उत्सव मनाया जा रहा था. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ कर्मियों की ओर से राहत बचाव अभियान चलाया गया है.श्री लक्ष्मी नरसिंह स्वामी के वार्षिक चंदनोत्सव के लिए सैकड़ों श्रद्धालु सिंहाचलम दिव्य क्षेत्र पहुंचे थे. इसी क्रम में भारी बारिश के कारण 300 रुपये के टिकट काउंटर के पास दीवार गिर गई. इस घटना में 8 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं. तीन अन्य घायलों को अस्पताल ले जाया गया. शवों को विशाखापत्तनम केजीएच ले जाया गया. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है. पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान में जुटी हैं. गृह मंत्री अनीता और कलेक्टर हरिंद्र प्रसाद और सीपी शंखब्रत बागची घटनास्थल पर बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं.
विशाखापट्टनम के श्री वराहलक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर में चंदनोत्सव के दौरान 20 फीट की दीवार ढहने से बड़ा हादसा हुआ. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ द्वारा खोज और बचाव अभियान चलाया गया है. प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. अधिकारियों की निरगरानी में भक्तों को बचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग भी पहुंच गए और लोगों को बचाने में मदद कर रहे हैं. जिला कलेक्टर हरेंद्र प्रसाद एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों की निगरानी कर रहे हैं. वहीं, आंध्र प्रदेश के गृह और आपदा प्रबंधन मंत्री वंगलपुडी अनिता भी मौके पर मौजूद हैं.