सांभर झील में गंभीर बीमारी के चलते 100 से ज्यादा पक्षियों की मौत
जयपुर । 2019 में सांभर झील में एवियन बॉटूलिज्म बैक्टीरिया के चलते 18000 से ज्यादा प्रवासी पक्षियों की मौत हो गई थी। इस बीमारी का खतरा एक बार फिर बढ़ गया है। इस सीजन में अब तक इस बीमारी से 100 से ज्यादा पक्षियों की जान चली गई है। पिछले एक सप्ताह से जयपुर से सटे सांभर और नागौर से सटे नावा में प्रवासी पक्षियों की मौत का सिलसिला शुरू हो गया है। सांभर में झपोक बांध के आसपास रविवार को 3 और सोमवार को 4 पक्षी मरे मिले थे। नावा में करीब 80 पक्षी मृत मिले हैं। अब तक मृत मिले पक्षियों की संख्या 100 से ऊपर पहुंच गई है। ज्यादा पक्षियों में एवियन बूटॉलिज्म बैक्टीरिया के लक्षण हैं। मामले में शर्मनाक पहलू यह है कि 2019 में एवियन बूटॉलिज्म बैक्टीरिया के तबाही मचाने के बाद भी विभाग ने अब तक कोई एक्शन प्लान नहीं बनाया है। न ही कोई लैब बनाई गई और न स्पेशल ट्रेनिंग दिलाई गई है।